औरंगाबाद: माता रमाई आंबेडकर की 127वीं जयंती पर महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित

औरंगाबाद: भारतीय दलित पैंथर की ओर से माता रमाई आंबेडकर की 127वीं जयंती के अवसर पर महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
डॉ. आंबेडकर नगर में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की पूर्णाकृति प्रतिमा व माता रमाई आंबेडकर के चित्र पर दीप प्रज्वलन, धूप-दीप अर्पण एवं पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर पैंथर नेता लक्ष्मण भूतकर और निवृत्ती घोरपडे ने माता रमाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाओं को उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए। कार्यक्रम में महिलाओं का विशेष सम्मान किया गया।
इस दौरान लक्ष्मण भूतकर, दशरथ कांबले, संजय सरोदे, समाधान कस्तूरे, प्रकाश पवार, दिलीप पवार, रामदास पगडे, धर्मा गवई, राजेंद्र नवतुरे, गणेश अंभोरे तथा महिला आघाड़ी की सौ. गीताबाई मस्के, शुभाद्रा बाई, पार्वती बाई घोरपडे, कलावती गवई, प्रयाग बाई इंगळे समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।