अकोला उर्दू स्कूलों में भ्रष्टाचार और शोषण का खुलासा, प्यारे खान के आदेश पर जांच शुरू

अकोला: महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने अकोला जिले के सरकारी अनुदानित उर्दू स्कूलों के निरीक्षण के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। विशेष रूप से पातुर तहसील के अलहाज सलीम जकरिया उर्दू वरिष्ठ प्राथमिक स्कूल की महिला शिक्षिकाओं ने स्कूल संचालक सय्यद कमरोद्दीन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
महिला शिक्षिकाओं के आरोप:
शिक्षिकाओं नाज बानो, शाहेदा बानो और शमीम अख्तर ने कहा कि संचालक उनके साथ शारीरिक, मानसिक और यौन उत्पीड़न करता था। वेतन का 50% हिस्सा जबरन वसूलता था और विरोध करने पर मारपीट और धमकियां देता था।
अल्पसंख्यक आयोग की कार्रवाई:
अध्यक्ष प्यारे खान ने अकोला पुलिस को तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं और राज्यभर में उर्दू स्कूलों में भ्रष्टाचार और शोषण के खिलाफ बड़ा जांच अभियान शुरू करने की घोषणा की है।
स्कूल संचालक का बचाव:
संचालक सय्यद कमरोद्दीन ने सभी आरोपों को राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि कांग्रेस से जुड़े होने के कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
पुलिस की जांच शुरू:
अकोला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने मामले की गहराई से जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मामले ने राज्य के उर्दू स्कूलों में हो रहे भ्रष्टाचार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।