औकट्रम घाट में बनेंगे 3 टनल! औरंगाबाद जिले को बड़ी सौगात, गडकरी-वैष्णव की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न
प्रतिनिधि: अशरफ़ अली

नई दिल्ली/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के कन्नड़ स्थित औकट्रम घाट में जल्द ही एक महत्वाकांक्षी परियोजना की शुरुआत होने जा रही है। इस परियोजना के तहत घाट क्षेत्र में 15 किलोमीटर लंबे 3 बोगदों (टनल) का निर्माण किया जाएगा। खास बात यह है कि इस योजना में रेलवे मंत्रालय और सड़क परिवहन मंत्रालय की 50-50 प्रतिशत भागीदारी रहेगी।
दिल्ली में DPR को लेकर उच्चस्तरीय बैठक
इस प्रोजेक्ट के विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) को लेकर दिल्ली में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी, केंद्रीय रेल मंत्री माननीय श्री अश्विनी वैष्णव, और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड की विशेष उपस्थिति रही।
बैठक में औरंगाबाद के प्रतिष्ठित उद्यमी श्री रामजी भोगले और श्री विवेक देशपांडे भी शामिल हुए।
मराठवाड़ा के विकास में मील का पत्थर साबित होगा यह प्रोजेक्ट
औकट्रम घाट का यह टनल प्रोजेक्ट न केवल यातायात को सुगम बनाएगा, बल्कि मराठवाड़ा क्षेत्र के आर्थिक और औद्योगिक विकास को भी गति देगा। यह परियोजना औरंगाबाद तथा आसपास के क्षेत्रों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक सिद्ध होगी।