नागपुर: पटाखा कंपनी में विस्फोट, दो मजदूरों की मौत, दो घायल

नागपुर जिले के कलमेश्वर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत कोतवालबड्डी शिवारा स्थित एक निजी विस्फोटक कंपनी में विस्फोट होने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह घटना दोपहर करीब 2 बजे राउलगांव के पास एशियन फायर वर्क्स कंपनी में पटाखों की बाती बनाने के दौरान हुई।
पुलिस उपायुक्त हर्ष पोदार के अनुसार, “एशियन फायर वर्क्स की मिल बॉल यूनिट में दोपहर को यह विस्फोट हुआ। घटना के समय सात से आठ लोग काम कर रहे थे, जबकि कंपनी में कुल 31 लोग मौजूद थे। विस्फोट के कारण मिल बॉल यूनिट में काम कर रहे दो लोगों की मौत हो गई। विस्फोट के बाद कंपनी में आग लग गई थी, जिसे अब पूरी तरह से काबू कर लिया गया है।”
घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को तुरंत एम्बुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है।
स्थानीय निवासियों की सुरक्षा पर सवाल
इस इलाके में कई विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्रियां हैं, जहां पहले भी विस्फोट और औद्योगिक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इससे उनकी सुरक्षा खतरे में है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता सलील देशमुख ने इस मुद्दे पर चिंता जाहिर की और कहा, “कंपनियों को लाइसेंस सुरक्षा नियमों के साथ ही दिया जाता है। अगर इन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है तो यह स्थानीय निवासियों के जीवन के लिए खतरा है। इन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और इनका लाइसेंस सस्पेंड किया जाना चाहिए। 2024 में भी यहां विस्फोट हुआ था।”
सरकार से इन कंपनियों की कार्यशैली और सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने की मांग की जा रही है।