मुस्लिम विरोधी है वक्फ बिल! उमर अब्दुल्लाह के बयान से गरमाई राजनीति

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने शनिवार को वक्फ संशोधन विधेयक को मुस्लिम विरोधी और पक्षपातपूर्ण करार दिया। कटड़ा में श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अब्दुल्लाह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “यह विधेयक देश के मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ है और इसे किसी भी प्रकार से न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता। इसका विरोध आवश्यक है।”
इसके साथ ही उमर अब्दुल्लाह ने अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीय नागरिकों के अमृतसर में विमान उतारे जाने को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना को सही ठहराया। उन्होंने कहा, “भगवंत मान की चिंता जायज है। यह मुद्दा केवल पंजाब के नहीं, बल्कि गुजरात और देश के अन्य हिस्सों के नागरिकों का भी है। इसमें गलत क्या है?”
इससे पहले, भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर डिपोर्ट किए जा रहे नागरिकों को लेकर विमान अमृतसर में उतारने पर सवाल उठाए थे। उमर अब्दुल्लाह के इस बयान के बाद वक्फ विधेयक और डिपोर्टेशन मामले पर राजनीतिक गर्मी बढ़ने की संभावना है।