भांडुप में दर्दनाक हादसा: आइसक्रीम खाने गए युवक की टेम्पो की टक्कर से मौत

मुंबई के भांडुप इलाके में एक हृदयविदारक घटना घटी है, जहां आइसक्रीम खाने गए साजिद आज़मी नामक युवक की टेम्पो की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उसके दो दोस्तों के सामने हुआ, जिन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई।
घटना देर रात भांडुप के एलबीएस मार्ग स्थित मंगतराम इलाके में हुई। साजिद अपने दो दोस्तों के साथ स्कूटी से आइसक्रीम खाने गया था। आइसक्रीम खाने के बाद वे सभी घर लौट रहे थे, तभी एक अनियंत्रित टेम्पो ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
टेम्पो चालक ने गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर दी थी, लेकिन उसने हैंड ब्रेक नहीं लगाया था, जिससे टेम्पो अचानक सड़क पर लुढ़क पड़ा। साजिद के दोस्तों ने खतरा भांपते ही स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन साजिद का पैर स्कूटी की डिक्की में फंसा हुआ था, जिसके चलते वह कूद नहीं सका और टेम्पो की चपेट में आ गया।
गंभीर रूप से घायल साजिद को उसके दोस्तों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भांडुप पुलिस ने टेम्पो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की आगे जांच कर रही है। इस हादसे ने इलाके में गहरा शोक और आक्रोश पैदा कर दिया है।