सरपंच के फर्जी इस्तीफे पर कार्रवाई न होने से परिवार समेत आत्मदाह की चेतावनी

औरंगाबाद: तहसील कन्नड़ के ग्रामपंचायत मकरंदपुर की सरपंच श्रीमती सना असलम शेख ने अपने फर्जी इस्तीफे की शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई न होने के कारण विभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने 7 मार्च 2025 को परिवार समेत आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।
सरपंच सना असलम शेख का आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर उनके नाम से फर्जी इस्तीफा पंचायत समिति कन्नड़ में जमा कर दिया। जब उन्होंने इसकी शिकायत विभागीय आयुक्त कार्यालय में 26 जून 2024 को की, तो अधिकारियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया।
सरपंच का कहना है कि उन्होंने बार-बार अधिकारियों से न्याय की मांग की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विभागीय आयुक्त कार्यालय में जब इस बारे में पूछताछ की गई, तो अधिकारी केवल बहानेबाजी कर रहे हैं और मामले को टाल रहे हैं।
इससे आहत होकर सना असलम शेख ने चेतावनी दी है कि अगर 7 मार्च 2025 तक उचित कार्रवाई नहीं होती, तो वह अपने परिवार के साथ आत्मदाह करने को मजबूर होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना की पूरी जिम्मेदारी विभागीय आयुक्त कार्यालय की होगी।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले को लेकर क्या कदम उठाता है।