बलि देने निकले, खुद हो गए बलि का शिकार: जबलपुर हादसे ने छीनी 4 जिंदगियां

जबलपुर | मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। एक तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ती हुई सीधे नदी में जा गिरी। इस भीषण हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।
चौंकाने वाली बात यह रही कि हादसे की शिकार कार में एक बकरा भी सवार था, जिसे धार्मिक अनुष्ठान के लिए बलि देने ले जाया जा रहा था – वह बकरा पूरी तरह सुरक्षित बच गया।
धार्मिक अनुष्ठान बना हादसे की वजह से त्रासदी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी यात्री एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए निकले थे, जहां किसी स्थानीय देवता को बकरे की बलि दी जानी थी। हादसे के वक़्त बकरा कार के भीतर ही मौजूद था।
बकरा बच गया, इंसानी जानें चली गईं
गाड़ी के नदी में गिरते ही चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों घायलों की हालत नाजुक लेकिन स्थिर बनी हुई है।
पुलिस जांच जारी, शोक की लहर
घटना की सूचना मिलते ही चरगवां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की असली वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घायलों के बयान का इंतजार किया जा रहा है।
इस हादसे के बाद मृतकों के गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों के बीच गहरा शोक और यह सवाल भी उठ रहा है – “धार्मिक आस्था के नाम पर क्या यह बलिदान जरूरी था?”