शिंदे-उद्धव में बढ़ी नजदीकियां! मातोश्री में महाबैठक, जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच अनबन की खबरों के बीच शिवसेना (यूबीटी) भी सक्रिय हो गई है। शनिवार, 1 मार्च को उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के सभी सांसदों की मातोश्री में एक अहम बैठक बुलाई, जिससे सियासी अटकलें और तेज हो गई हैं।
फडणवीस का बड़ा फैसला, शिंदे सरकार का ठेका रद्द
देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री रहते हुए लिए गए एकनाथ शिंदे सरकार के फैसले को पलट दिया है। शिंदे सरकार के दौरान स्वास्थ्य मंत्री रहे तानाजी सावंत ने 3200 करोड़ रुपये का मैकेनिकल सफाई ठेका एक कंपनी को दिया था। अब फडणवीस ने इस ठेके को स्थगित कर दिया है। आरोप है कि बिना किसी कार्य अनुभव के कंपनी को यह ठेका दिया गया था।
शिंदे के फैसले पर विपक्ष का हमला
इससे पहले डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री रिलीफ फंड की तरह एक मेडिकल सेल बनाने का फैसला लिया था। विपक्ष ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं। शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इसे “महाराष्ट्र में समानांतर सरकार” करार दिया और कहा कि इससे राज्य में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ सकती है।
क्या महाराष्ट्र में फिर होगा सत्ता परिवर्तन?
फडणवीस और शिंदे के बीच तनातनी की खबरों के बीच उद्धव ठाकरे गुट की सक्रियता ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। मातोश्री में हुई बैठक के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक फेरबदल हो सकता है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति किस करवट बैठती है।