Breaking NewsMaharashtraMumbaiPolitics

उद्धव ठाकरे का BJP/RSS पर हमला – कहा, ‘इनका हिंदुत्व फर्जी है’

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को घेरते हुए उनके हिंदुत्व को ‘फर्जी’ करार दिया। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर भी तंज कसा।

‘क्रिकेट पाकिस्तान से खेलें और हमें हिंदुत्व सिखाएं’

उद्धव ठाकरे ने क्रिकेट मैच का जिक्र करते हुए बीजेपी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलें और हमें हिंदू धर्म सिखाएं? हम विरोधियों को उड़ा देना चाहते हैं, लेकिन पिछला भारत-पाकिस्तान मैच दुबई में हुआ था, जहां कुछ कार्ड पास किए गए थे।”

‘बीजेपी का हिंदुत्व सिर्फ दिखावा’

बीजेपी पर हमला बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “अनुराग ठाकुर पाकिस्तानी खिलाड़ी के बगल में बैठे थे, जिन्होंने गावस्कर को सिखाया था। वहां बैडमैन भी बैठे थे। ये सब दिखावा है। बीजेपी का हिंदुत्व फर्जी है। देश आज ऐसे लोगों के हाथ में चला गया है, जिनका आजादी की लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें स्वतंत्रता की कीमत क्या पता होगी?”

मोहन भागवत और देवेंद्र फडणवीस पर तंज

उद्धव ठाकरे ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर कटाक्ष करते हुए कहा, “वे मुझसे पूछते हैं कि मैं कुंभ में डुबकी लगाने क्यों नहीं गया? मैंने कहा, मैं जाऊंगा, लेकिन आप भी चलिए। जब वह नहीं गए, तो मैंने भी जाने से मना कर दिया।”

सीएम देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा, “देवेंद्र फडणवीस कहते हैं कि मैं उद्धव ठाकरे नहीं हूं। अरे, आप हो ही नहीं सकते! काम को मजबूती से खत्म करने के लिए उद्धव ठाकरे की जरूरत होती है। अगर आप में दम है तो किसानों की कर्जमाफी और महिलाओं को 2100 रुपये देने की घोषणा कर दीजिए। मैंने कौन सा काम टाला? मैंने मेट्रो कारशेड स्थगित किया था, लेकिन अगर मैं होता, तो धारावी पुनर्विकास भी स्थगित कर देता!”

‘अब भगवान के नाम पर भी झगड़ने लगे’

उद्धव ठाकरे ने कहा, “अब तो तुम भगवान के नाम पर भी झगड़ने लगे हो। हम जय श्री राम बोलेंगे, लेकिन आप से भी जय शिवाजी बुलवाएंगे। जब मुंबई संकट में थी, तब शिवसैनिक गौमूत्र लेकर नहीं बैठे थे।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं हर जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति बनवाऊंगा। हमारी विचारधारा स्पष्ट है— महाराष्ट्र में मराठी, और देश में हिंदू। लेकिन आज, बीजेपी इसे मिटाने में लगी है। हम चाहते हैं कि राम बीजेपी से मुक्त हों। मैं हार नहीं मानूंगा और राज्य को जीतकर दिखाऊंगा।”

उद्धव ठाकरे के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई है। अब देखना यह होगा कि बीजेपी इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi