दिशा सालियान मामले में सियासी घमासान: संजय राउत ने बीजेपी-शिंदे गुट पर साधा निशाना

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला एक बार फिर से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा रहा है। इस मुद्दे पर शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट मिलकर आदित्य ठाकरे को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।
संजय राउत का बड़ा दावा
संजय राउत ने कहा, “दिशा सालियान की मौत एक दुर्घटना थी। पार्टी में लोग शराब पी रहे थे और वह खिड़की से गिर गईं। इस मामले को पांच साल बाद फिर से तूल दिया जा रहा है। यह सब आदित्य ठाकरे को फंसाने की साजिश का हिस्सा है।”
सरकार पर गंभीर आरोप
राउत ने दावा किया कि सरकार दिशा सालियान के पिता पर दबाव बना रही है ताकि इस मामले को राजनीतिक रंग दिया जा सके। उन्होंने कहा, “औरंगजेब के मुद्दे पर सरकार विफल रही, इसलिए अब यह नया मुद्दा उछाला जा रहा है। सत्ता में बैठे लोग आदित्य ठाकरे से डरते हैं।”
याचिका के पीछे ‘बड़ा खेल’?
राउत ने यह भी सवाल उठाया कि अगर दिशा सालियान के पिता को पहले कोई दबाव महसूस हो रहा था, तो उन्होंने पहले आवाज़ क्यों नहीं उठाई? उन्होंने कहा, “अब अचानक से यह मामला फिर से उठाया जा रहा है। हाईकोर्ट में अभी तक याचिका स्वीकार भी नहीं हुई है।”
बीजेपी-शिंदे गुट पर हमला
संजय राउत ने शिंदे गुट और बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “सरकार चाहती है कि आदित्य ठाकरे को बदनाम किया जाए। लेकिन हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
क्या फिर गरमाएगी राजनीति?
इस नए दावे के बाद महाराष्ट्र की सियासत में फिर से हलचल तेज़ हो गई है। क्या यह मामला आगामी चुनावों में बड़ा मुद्दा बनेगा या फिर महज एक सियासी आरोप-प्रत्यारोप बनकर रह जाएगा? यह देखने वाली बात होगी।