Buldhana

लोणार: शहीद दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 25 लोगों ने किया रक्तदान

प्रतिनिधि: फिरदोस खान पठान

शहीद दिवस के अवसर पर नेशनल इंटिग्रेटेड एसोसिएशन (NIMA) और नेशनल इंटिग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 21 मार्च 2025 को झोरे अस्पताल, लोणार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन NIMA एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. खुशाल भाऊ मापारी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोणार NIMA अध्यक्ष डॉ. प्रदीप झोरे ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. गजानन सोसे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दयानंद ओव्हर ने किया और आभार प्रदर्शन NIMA सचिव डॉ. अश्विन मापारी ने किया।

शिविर में डॉ. विशाल कोठारी, डॉ. विक्रांत मापारी, डॉ. प्रदीप झोरे, डॉ. विकास जारे, समाधान हाडे, दीपक झोरे समेत 25 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर “रक्तदान – महादान” की उक्ति को चरितार्थ किया। इस रक्तदान अभियान में श्री स्वामी समर्थ ब्लड सेंटर, जालना ने रक्त संकलन किया।

शिविर की सफलता में डॉ. राजेश मुंदडा, डॉ. नितेश नागरे, डॉ. प्रमोद येवले, डॉ. स्वप्नील सानप, डॉ. दीपक सरकटे, डॉ. प्रताप शेजोळ, डॉ. मयूर भावसार, डॉ. विजय कायंदे, डॉ. अमित बोरा, डॉ. प्रवीण गवई, डॉ. प्रदीप ईवरकर, रमेश विभुते सहित कई अन्य डॉक्टरों और NIMA लोणार के सभी पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इसके अलावा, NIMA लोणार की महिला प्रतिनिधि डॉ. प्रतीक्षा सरकटे, डॉ. अनिता नागरे, डॉ. उज्ज्वला ओव्हर, डॉ. वर्षा मापारी, डॉ. अनुपमा झोरे ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।

इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों की मदद करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi