कन्नड़ ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम रूम में फ्रीजर की व्यवस्था की जाए – अखिल भारतीय भोई समाज सेवा संस्था की मांग
प्रतिनिधि: अशरफ़ अली

कन्नड़ ग्रामीण घाटी अस्पताल में एक्सीडेंट में मारे गए भोई समाज के दो युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पूरी रात पोस्टमार्टम कक्ष में रखना पड़ा। अत्यधिक गर्मी के कारण शवों की सुरक्षा के लिए कोई उचित सुविधा नहीं थी, जिससे शवों की स्थिति बिगड़ने की आशंका बनी रही।
इस स्थिति को देखते हुए अखिल भारतीय भोई समाज सेवा संस्था के युवा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत लाडे ने मांग की है कि कन्नड़ ग्रामीण अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में बड़े फ्रीजर की व्यवस्था की जाए। उनका कहना है कि यदि किसी दुर्घटना या विवादित मामले में शव को लंबे समय तक सुरक्षित रखना हो, तो फ्रीजर की अनुपस्थिति से शवों की दुर्दशा और परिजनों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है।
संस्था ने अस्पताल प्रशासन से तुरंत इस समस्या का समाधान करने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मांग को अनदेखा किया गया, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
इस दौरान भोई समाज मराठवाड़ा की अध्यक्षा अनिता लाडे, तालुका अध्यक्ष पंकज बावणे, शहर अध्यक्ष किशोर बनसोडे, गणेश वायडे, पवन बाविस्कर समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।