Breaking NewsThane

कल्याण के कुख्यात चेन स्नैचर जाफर ईरानी की चेन्नई पुलिस मुठभेड़ में मौत, परिवार ने उठाए सवाल

कल्याण/चेन्नई: महाराष्ट्र के कल्याण स्थित आंबिवली के पाटिलनगर इलाके में रहने वाला कुख्यात चेन स्नैचर जाफर गुलाम ईरानी (27) चेन्नई पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। बुधवार को हुई इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जाफर के शव का पोस्टमार्टम करवाया, जिसके बाद परिवार वालों ने उसे अंतिम संस्कार के लिए कल्याण लाया।

चेन्नई में एक दिन में 6 चेन स्नेचिंग की वारदात

जानकारी के अनुसार, 25 मार्च को जाफर और उसके दो साथियों ने चेन्नई में एक ही दिन में छह चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया। वे 10 किलो सोना लूटकर हवाई मार्ग से हैदराबाद और फिर दिल्ली भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस को समय रहते इसकी भनक लग गई। चेन्नई पुलिस ने एयरपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए जाफर और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया।

भागने की कोशिश में मारी गई गोली

26 मार्च को पुलिस हिरासत के दौरान जाफर ने अचानक एक पुलिस इंस्पेक्टर पर हमला कर भागने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

कल्याण में अंतिम संस्कार, भारी पुलिस बल तैनात

जाफर का शव चेन्नई से कल्याण लाया गया, जहां बनेली श्मशानभूमि में उसका अंतिम संस्कार किया गया। चूंकि जाफर का नाम कई आपराधिक मामलों में दर्ज था और वह ईरानी बस्ती का निवासी था, इसलिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी। अंतिम संस्कार में सैकड़ों स्थानीय लोग शामिल हुए।

परिवार ने मुठभेड़ पर उठाए सवाल, निष्पक्ष जांच की मांग

जाफर के खिलाफ MCOCA (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) के तहत मामले दर्ज थे। ठाणे पुलिस ने उसे पहले गिरफ्तार किया था, लेकिन आठ महीने पहले वह जमानत पर छूट गया था।

परिवार ने उसकी मौत पर सवाल उठाते हुए कहा कि “चेन्नई पुलिस ने पहले कहा था कि उसे अदालत में पेश किया जाएगा, लेकिन अगले ही दिन हमें फोन पर मुठभेड़ में मौत की सूचना दी गई।” परिवार ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।

पुलिस की नजर संगठित अपराध पर

चेन्नई पुलिस का कहना है कि यह मुठभेड़ में हुई मौत है और इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। इस घटना के बाद पुलिस ने चेन स्नैचिंग और संगठित अपराध से जुड़े अन्य मामलों पर भी कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi