AurangabadPolitics

ईद के मौके पर विधायक विक्रम काले ने शेख यूसुफ भैय्या के निवास स्थान पर दी शुभकामनाएं

औरंगाबाद: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एवं शिक्षक मतदाता संघ के विधायक आदरणीय विक्रम काले साहब ने ईद-उल-फित्र के पावन अवसर पर औरंगाबाद शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शेख यूसुफ भैय्या से मुलाकात की। यह मुलाकात एस. ए. रेसिडेंसी स्थित उनके निवास स्थान पर हुई।

इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सरचिटणीस (महासचिव) अनीस पटेल, सलीम शेख और सैय्यद फैजुद्दीन भी उपस्थित थे।

विधायक विक्रम काले ने ईद की शुभकामनाएं देते हुए भाईचारे, सौहार्द और एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि त्यौहार समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और हर धर्म के लोगों को मिलजुल कर रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi