जलगांव में क्रूरता की हदें पार: महिला से गैंगरेप, ब्लैकमेलिंग और करोड़ों की जमीन हड़पने का षड्यंत्र

जलगांव शहर की एक गरीब पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे और उसके 8 वर्षीय बेटे को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
दिल्ली स्थित सबला उत्कर्ष समाचार पत्र की मुख्य संपादक और महाराष्ट्र भ्रष्टाचार प्रतिबंधक मंडल की महिला सेल की उपाध्यक्षा श्रीमती राजश्री चौधरी ने भी पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता ने बताया कि वह एक कंपनी में काम करती थी और साथ ही सब्जी बेचकर अपने घर का गुज़ारा कर रही थी। आर्थिक संकट के चलते उसने पड़ोसी कंपनी के एक व्यक्ति से 50,000 रुपये उधार लिए थे, लेकिन उसे नहीं पता था कि उसका जीवन नरक बना दिया जाएगा।
करीब छह महीने पहले, कंपनी में सफाई कार्य के दौरान आत्माराम कोळी (उम्र 55) और उसके साथियों ने महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया। उसके बाद उसे कंपनी में दो-तीन दिन भूखा रखकर बंद किया गया और शोषण किया गया। उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई, जिससे डर के कारण वह चुप रही।
आरोपी आत्माराम का बेटा भूषण कोळी एक फोटोग्राफर है, जिसने महिला के अश्लील वीडियो बनाकर उसे मोबाइल में रख लिया। इन लोगों ने महिला से 50 लाख रुपये, 50 तोला सोना और करोड़ों की कीमत वाली खेती की जमीन अपने नाम करने की मांग की, क्योंकि उस जमीन से मुख्य सड़क गुजर रही है और उसकी कीमत बहुत अधिक हो गई है।
इतना ही नहीं, आत्माराम की बेटी ने भी महिला से पैसे लिए, और पीड़िता ने अपने भाई के खाते में 1.2 लाख रुपये भी ट्रांसफर किए जबकि उधारी सिर्फ 50,000 रुपये थी।
लगातार धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने दो महीने पहले आत्महत्या की कोशिश भी की थी। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, और इस मामले में पुलिस ने भी पूछताछ की थी।
पीड़िता ने पुलिस को लिखित में आरोपितों के नाम दिए:
- आत्माराम कोळी (55 वर्ष)
- कल्पना आत्माराम कोळी (50 वर्ष)
- वैभव आत्माराम कोळी
- भूषण आत्माराम कोळी
- वैशाली आत्माराम कोळी
(सभी निवासी – नेहरू नगर, मोहाड़ी रोड, जलगांव, महाराष्ट्र)
पीड़िता ने यह भी बताया कि उसने उन्हें 1.2 लाख रुपये ऑनलाइन भुगतान कर दिए, लेकिन वे लोग अब भी पैसों की मांग कर रहे हैं। उसके घर पर पत्थरबाज़ी की गई और उसे व उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई।
शनिपेठ पुलिस थाने में IPC की धारा 351(2), 352 के तहत मामला दर्ज है, फिर भी आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे हैं और पीड़िता का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी जारी है।
पीड़िता ने बताया कि आत्माराम का दामाद अपने कुछ सुरक्षा गार्डों के साथ उसके घर के बाहर मंडराता है। पीड़िता डरी हुई है कि ये लोग कभी भी उसे या उसके बेटे को मार सकते हैं।
सबसे दुखद बात यह है कि जब पीड़िता का पति इस सब की जानकारी में आया, तो उसने छह महीने पहले जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
अब पीड़िता अपने 8 साल के बेटे के साथ अकेली रह रही है और उसे अपनी जान और जमीन दोनों का खतरा है।
राजश्री चौधरी ने सरकार और पुलिस प्रशासन से अपील की है कि इन दोषियों पर तत्काल कार्रवाई हो, जांच समिति गठित कर सच्चाई सामने लाई जाए, पीड़िता को सुरक्षा दी जाए और उसे न्याय दिलाया जाए।