रामनवमी पर VHP की ‘लव जिहाद’ थीम वाली शोभायात्रा पर बवाल, पुलिस ने रोका तो भड़के कार्यकर्ता

अहमदाबाद: देशभर में रामनवमी की धूम के बीच गुजरात के अहमदाबाद में विश्व हिंदू परिषद (VHP) की एक शोभायात्रा को लेकर विवाद खड़ा हो गया। अहमदाबाद के बापूनगर ज़िले के निकोल इलाके में वीएचपी कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली जा रही शोभायात्रा की थीम ‘लव जिहाद’ रखी गई थी। पुलिस ने इसे लेकर आपत्ति जताई और शोभायात्रा को बीच में ही रोक दिया, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई।
पुलिस के हस्तक्षेप से नाराज़ वीएचपी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस की सूझबूझ से हालात पर नियंत्रण पा लिया गया।
पुलिस की तैयारी में शामिल हुआ हाई-टेक ड्रोन सिस्टम
रामनवमी जैसे संवेदनशील अवसरों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अब तकनीक का सहारा ले रही है। सूरत और अहमदाबाद में चलाए गए 10 दिन के पायलट प्रोजेक्ट के दौरान देखा गया कि घटनास्थल तक पहुंचने में ड्रोन, PCR वैन की तुलना में आधे समय में पहुंच रहा है। कई मामलों में ड्रोन 2 से 2.5 मिनट में ही मौके पर पहुंच गया।
ड्रोन से कैप्चर की गई लाइव फुटेज सीधे ड्रोन बेस स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों तक पहुंचाई जाती है, जिससे वे मौके की गंभीरता का त्वरित मूल्यांकन कर सकते हैं और ज़रूरत के अनुसार फोर्स की तैनाती कर सकते हैं।
सुरक्षा और संवेदनशीलता दोनों ज़रूरी
रामनवमी जैसे धार्मिक अवसरों पर जहां एक ओर श्रद्धालुओं की आस्था चरम पर होती है, वहीं दूसरी ओर कुछ विवादास्पद थीम और नारों के कारण सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा बना रहता है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन को बेहद संतुलित भूमिका निभानी पड़ती है — ना सिर्फ सुरक्षा बनाए रखने के लिए, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द को भी कायम रखने के लिए।