Breaking NewsPoliticsUttar Pradesh

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का हमला: “रामजीलाल सुमन का अपमान नहीं सहेंगे, करणी सेना नकली, ये बीजेपी की ट्रूपर है”

आगरा में राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना के कार्यक्रम को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी संदर्भ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इटावा में बड़ा बयान देते हुए कहा कि यदि किसी ने रामजीलाल सुमन या समाजवादी पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता का अपमान किया, तो समाजवादी लोग उनके सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे।

अखिलेश यादव ने करणी सेना पर निशाना साधते हुए कहा, “यह सेना वेना सब नकली है, ये सब बीजेपी वाले हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की शह पर कुछ लोगों को खुली छूट दी जा रही है और अगर ऐसा ही रहा तो इसकी जिम्मेदारी भी सरकार की होगी।

उन्होंने तुलना करते हुए कहा, “हिटलर ने भी एक ट्रूपर बनाई थी, अपने कार्यकर्ताओं को वर्दी पहनाई थी और विरोधियों से पिटवाया था। आज जो सेना दिखाई दे रही है, वो बीजेपी की ट्रूपर है, असली सेना नहीं।”

केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना

सपा प्रमुख ने कहा कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, तब से आतंकवादियों के हमले बढ़े हैं और बड़ी संख्या में हमारे फौजी जवान शहीद हुए हैं। उन्होंने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का ज़िक्र करते हुए कहा कि हम 90 प्रतिशत आबादी को साथ लेकर चलने का काम कर रहे हैं।

कोरोना वैक्सीन और स्वास्थ्य संकट का मुद्दा भी उठाया

अखिलेश यादव ने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए कहा, “जो हमें वैक्सीन-वैक्सीन कहते थे, आज हार्ट अटैक और कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।” उन्होंने कहा कि यह संविधान हमारे लिए बुनियाद है, हमारा कर्म ग्रंथ है।

आरक्षण और सामाजिक भेदभाव पर तीखा प्रहार

अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा साहब ने जीवन भर भेदभाव झेला। “जहां जानवर पानी पी सकते थे, वहां बहुजन समाज के लोगों को पानी भी नहीं लेने दिया जाता था। आज भी हजारों साल पुरानी बुराई समाज में मौजूद है।” उन्होंने कहा कि समाज में ऐसी घृणा कहीं और देखने को नहीं मिलती।

फूलन देवी के सम्मान की भी चर्चा

उन्होंने पूर्व सांसद फूलन देवी का जिक्र करते हुए कहा, “इतना अपमान और प्रताड़ना शायद किसी महिला के साथ नहीं हुई होगी। समाजवादी पार्टी और नेताजी ने उन्हें सम्मान दिलाकर लोकसभा तक पहुंचाया।”

संविधान की रक्षा का संकल्प

अखिलेश यादव ने कहा, “अंग्रेजों के जाने के बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने दुनिया का सबसे अच्छा संविधान दिया। आज कोई हमारे अधिकारों की परवाह नहीं कर रहा। लेकिन हम पीडीए परिवार के लोग संकल्प लेते हैं कि कोई कितना भी ताकतवर क्यों न हो, हम संविधान को बदलने नहीं देंगे।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi