पुणे के तुळशीबाग इलाके में मानव तस्करी का पर्दाफाश, बांग्लादेशी नाबालिग लड़की को 3 लाख में बेचा गया

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में सिंहगढ़ किले पर विदेशी पर्यटक को गालियां देने की घटना के बाद एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। तुळशीबाग इलाके में एक नाबालिग विदेशी लड़की को 3 लाख रुपये में बेचने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह नाबालिग लड़की बांग्लादेश की नागरिक है। आरोपी गिरोह ने लड़की को धमकी दी थी कि वह यदि बाहर गई तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी क्योंकि वह विदेशी नागरिक है। इसी डर के चलते उसे तुळशीबाग स्थित एक कमरे में कई दिनों तक बंद करके रखा गया।
इसके बाद इस पांच सदस्यीय गिरोह ने इस लड़की को ‘चंपा’ नाम की एक महिला को तीन लाख रुपये में बेच दिया। पुलिस को इस मामले की जानकारी गुप्त सूत्रों से मिली, जिसके बाद फरासखाना पुलिस स्टेशन की टीम ने कमरे पर छापा मारा और नाबालिग लड़की को सकुशल रिहा कराया।
इस गंभीर प्रकरण में पांच आरोपियों के खिलाफ फरासखाना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संभावित पीड़ितों व आरोपियों की तलाश में जुटी है।