प्यार में पागलपन! प्रेमी के साथ मिलकर बेटी ने की पिता की निर्मम हत्या

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से रिश्तों को झकझोर कर रख देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है। धरमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रमजुपुर में एक बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या करवा दी। हत्या की यह साजिश बेटी ने खुद रची और प्रेमी को अंजाम देने का जिम्मा सौंपा।
8 अप्रैल की रात रामकेश यादव का शव उनके घर की चारपाई पर खून से लथपथ मिला। धारदार हथियार से गले पर हमला कर उनकी निर्मम हत्या की गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की, जिसमें रामकेश की बेटी रामबाई और उसके प्रेमी राजू डुमार का नाम सामने आया।
पुलिस पूछताछ में राजू ने हत्या की पूरी कहानी कबूल की। उसने बताया कि वह और रामबाई पिछले तीन साल से प्रेम संबंध में थे, लेकिन रामकेश को जब इसका पता चला, तो उन्होंने बेटी को धमकी दी कि अगर वह राजू से मिली तो दोनों की जान ले लेंगे। इसी डर से रामबाई और राजू ने पिता की हत्या की साजिश रची।
रामबाई ने पिता को नींद की गोलियां खिलाईं और प्रेमी को कॉल कर बुला लिया। घर से बाहर जाते हुए उसने प्रेमी से कहा कि पिताजी अब गहरी नींद में हैं, तुम अब उन्हें मार दो। इसके बाद राजू ने कुल्हाड़ी से रामकेश की गर्दन पर एक के बाद एक कई वार किए और मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस दिल दहला देने वाली घटना ने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि प्यार में पागलपन कब रिश्तों की कब्र खोद देता है।