वक्फ संशोधन बिल पर आरएसएस से जुड़े मुस्लिम संगठनों का समर्थन, समिति में सत्ता-विपक्ष के बीच नोकझोंक
वक्फ संशोधन बिल पर शुक्रवार को संसद की संयुक्त समिति के समक्ष आरएसएस से जुड़े तीन मुस्लिम संगठनों ने संशोधनों का समर्थन किया। इन संगठनों में अखिल भारतीय सूफी सज्जादानशीं परिषद, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच और एनजीओ भारत फर्स्ट शामिल थे। बैठक के दौरान विपक्षी सदस्यों ने उनके दावों में खामियां निकालने की कोशिश की, जिससे सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
शिवसेना (शिंदे गुट) के सदस्य नरेश म्हस्के ने विपक्षी सदस्यों से आग्रह किया कि वे दूसरे पक्ष की बात सुनने को तैयार रहें, जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस हुई। बैठक के दौरान कुछ विपक्षी सदस्यों ने यह भी सवाल उठाया कि सूफी शाह मलंग संप्रदाय के फकीर क्या मुस्लिम समुदाय का हिस्सा हैं।
समिति अब 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु का दौरा कर विभिन्न हितधारकों से मुलाकात करेगी।