संगमनेर: बेकायदा कैफे पर पुलिस की छापेमारी, आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए कपल्स
संगमनेर : शहर में पर्दे के पीछे बढ़ते ‘कैफे कल्चर’ के कारण कई अवैध गतिविधियां सामने आ रही हैं। इन बेकायदा कैफे में अल्पवयस्क लड़कियों और युवतियों के साथ अत्याचार के मामले भी सामने आए हैं। हालांकि पुलिस इन अवैध कैफे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, फिर भी संगमनेर में इस तरह के कारोबार जारी हैं।
हाल ही में संगमनेर के गणेशनगर इलाके में स्थित ‘गोंधळ मिसळ’ नामक कॉफी शॉप पर पुलिस उपाधीक्षक की टीम ने छापा मारा। इस कैफे में पर्दों और प्लायवुड कम्पार्टमेंट की आड़ में चल रही आपत्तिजनक गतिविधियों का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस के पहुंचते ही वहां मौजूद जोड़ों में भगदड़ मच गई। कुछ युवक-युवतियां मौके से भागने में सफल रहे, जबकि कुछ पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
सहायक पुलिस निरीक्षक कल्पेश दाभाडे को इस अवैध कारोबार की जानकारी मिली थी। हेड कॉन्स्टेबल दत्तात्रय मेंगाळ, महिला पुलिस अधिकारी ताई शिंदे और सहायक पुलिस निरीक्षक दाभाडे की टीम ने मिलकर कैफे में छापा मारा। कैफे के ऊपरी मंजिल पर प्लायवुड के कम्पार्टमेंट बने हुए थे, जहां कुछ युवक-युवतियां आपत्तिजनक हरकतों में लिप्त पाए गए। पुलिस ने उन्हें फौरन हिरासत में लिया और चेतावनी दी।
जांच में पाया गया कि कैफे में कोई कॉफी बनाने का सामान नहीं था और इसके संचालन के लिए कोई वैध लाइसेंस भी नहीं था। पुलिस ने इस अवैध कैफे के संचालक दौलत बन्सी खाडे (42) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कैफे के असली मालिक को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।