Breaking NewsInternationalPolitics

गाजा पर इजरायली बमबारी के खिलाफ ओवैसी की PM मोदी से अपील, सीजफायर की मांग

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर गाजा पट्टी में इजरायली बमबारी को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस युद्ध को तुरंत रुकवाने और सीजफायर कराने की अपील की है। ओवैसी ने कहा कि इजरायली हमलों में हजारों बेगुनाह लोगों की जान जा रही है, और ये मानवता के खिलाफ एक बड़ा अपराध है।

क्या बोले ओवैसी?

तेलंगाना के निजामाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वे इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को समझाएं और इस खूनी संघर्ष को बंद करवाएं। ओवैसी ने कहा, “मोदी जी, आप नेतन्याहू से कहिए कि यह युद्ध खत्म करें और सीजफायर करवाएं। गाजा पट्टी में 15 लाख फिलिस्तीनी बेघर हो गए हैं। इसके बावजूद उनका हौंसला नहीं टूटा, क्योंकि वे मौत से डरते नहीं हैं।”

इजरायली प्रधानमंत्री को चेतावनी

ओवैसी ने इजरायली प्रधानमंत्री को भी एक स्पष्ट संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अगर गाजा में एक भी फिलिस्तीनी बच्चा जिंदा रह गया, तो वह पत्थर उठाकर ‘अल्लाह हू अकबर’ ही कहेगा। ओवैसी का यह बयान इजरायल के खिलाफ उनकी सख्त स्थिति को दर्शाता है, और इस समय चल रहे इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष में फिलिस्तीनी पक्ष का समर्थन करता है।

गाजा में 41,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए

गाजा पर इजरायली हमले के परिणामस्वरूप अब तक 41,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी अपनी जान गंवा चुके हैं, जिसमें हजारों बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। गाजा पट्टी में जारी इस हिंसा ने वहाँ के लोगों की जिंदगी को तबाह कर दिया है, और लाखों लोग बेघर हो गए हैं।

7 अक्टूबर को शुरू हुई थी लड़ाई

पिछले साल 7 अक्टूबर को गाजा के आतंकी समूह हमास ने इजरायल पर रॉकेट दागकर इस संघर्ष की शुरुआत की थी। हमास के हमलों में 1200 से ज्यादा इजरायली नागरिकों की मौत हुई थी, जिसके जवाब में इजरायल ने गाजा पर जबरदस्त बमबारी शुरू की। तब से यह संघर्ष लगातार जारी है, जिसमें फिलिस्तीनी नागरिकों की भारी हानि हुई है।

ओवैसी पहले भी कर चुके हैं विवादित बयान

असदुद्दीन ओवैसी संसद में ‘जय फिलस्तीन’ का नारा लगाकर पहले ही विवादों में आ चुके हैं। उनके इस बयान पर कई राजनीतिक दलों और नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। लेकिन ओवैसी ने गाजा में फिलिस्तीनी जनता के लिए अपना समर्थन स्पष्ट किया है और इजरायल के हमलों की कड़ी निंदा की है।

इस बीच, कई मुस्लिम संगठनों और राजनीतिक पार्टियों, जैसे बीएसपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और समाजवादी पार्टी ने गाजा में इजरायली हमलों पर चिंता जताई है और ओवैसी की तरह ही इस युद्ध को रोकने की मांग की है।

खासदार टाइम्स

खासदार टाईम्स {निडर, निष्पक्ष, प्रखर समाचार, खासदार की तलवार, अन्याय पे प्रहार!} हिंदी/मराठी न्यूज पेपर, डिजिटल न्यूज पोर्टल/चैनल) RNI No. MAHBIL/2011/37356 संपादक - खान एजाज़ अहमद, कार्यकारी संपादक – सय्यद फेरोज़ आशिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button