‘अगर यूपी में होते बाबा सिद्दीकी, योगी ने करवा दिया होता एनकाउंटर’ – रॉ के पूर्व अधिकारी के बयान से सियासी भूचाल
बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। इस मामले में रॉ के पूर्व अधिकारी एनके सूद के बयान ने खासा बवाल मचा दिया है। सूद ने अपने बयान में कहा कि बाबा सिद्दीकी कोई भला आदमी नहीं थे, बल्कि उनका अंडरवर्ल्ड से गहरा संबंध था। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सिद्दीकी उत्तर प्रदेश में होते, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका एनकाउंटर करवा दिया होता।
एनके सूद ने सिद्दीकी की मौत पर कहा कि इससे कानून व्यवस्था बेहतर होगी। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में जितने भी जिहादी और अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोग थे, उनका एनकाउंटर हो चुका है या उन्हें गोली मार दी गई है। उन्होंने कहा कि शिंदे सरकार बाबा सिद्दीकी जैसे व्यक्ति को राजकीय सम्मान दे रही है, लेकिन इससे मुस्लिम वोट बैंक प्रभावित नहीं होगा।
लॉरेंस बिश्नोई पर बड़ा बयान, बाबा सिद्दीकी की हत्या का लिया श्रेय
एनके सूद ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि अगर सिद्दीकी उत्तर प्रदेश में होते, तो उनका एनकाउंटर हो गया होता, लेकिन मुंबई में बिश्नोई ने ही उनका काम तमाम कर दिया। सूद ने सिद्दीकी को ईमानदार व्यक्ति न बताते हुए कहा कि लॉरेंस बिश्नोई “सफाई का काम” कर रहा है।
बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के रिश्तों पर सूद का दावा
सूद ने दावा किया कि बाबा सिद्दीकी अंडरवर्ल्ड और बॉलीवुड के बीच की कड़ी थे। उन्होंने यह भी कहा कि सिद्दीकी के खिलाफ जांच चल रही थी और उनकी 400 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की जा चुकी थी। ईडी द्वारा गिरफ्तारी से पहले ही उनकी हत्या कर दी गई। सूद ने बताया कि सिद्दीकी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के कई मामले दर्ज थे।
1993 के मुंबई ब्लास्ट के बाद अंडरवर्ल्ड और नेताओं के संबंधों पर बनी रिपोर्ट का जिक्र करते हुए सूद ने कहा कि उस वक्त केंद्र सरकार ने नेताओं के नाम छुपा दिए थे ताकि वे फंस न जाएं।