AurangabadBreaking News
औरंगाबाद: नशे में दोस्त ने की चाकू से हत्या, 7 दिनों में तीसरी वारदात से फैली सनसनी
औरंगाबाद : शहर के विश्रांति नगर में एक मित्र ने नशे की हालत में अपने ही दोस्त की हत्या कर दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृत युवक का नाम अमोल उर्फ नंदू दाभाड़े है, जबकि आरोपी का नाम निलेश चव्हाण बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई, जब आरोपी ने नशे में धुत्त होकर अपने मित्र के सीने में चाकू मार दिया। निलेश ने हत्या से पहले 8 नशे की गोलियां और गांजा लिया था।
यह घटना शहर में पिछले 7 दिनों में हुई तीसरी हत्या है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोग पुलिस के अपराधियों पर नियंत्रण खोने को लेकर चिंता जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।