महाविकास अघाड़ी में बढ़ी बगावत की टेंशन: कांग्रेस से नाराज अबू आजमी ने MVA के खिलाफ उतारे उम्मीदवार
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच टकराव गहरा गया है। सपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि गठबंधन में उनके साथ अन्याय हुआ है। अबू आजमी ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दिया जा रहा है और एमवीए उन्हें नामांकन वापस लेने के लिए दबाव बना रही है।
अबू आजमी ने स्पष्ट किया, “मैं कांग्रेस से नाराज हूं। हमें सिर्फ दो सीटें मिली हैं, जबकि 12 सीटें मांगी थीं। पार्टी को जिंदा रखना मेरी जिम्मेदारी है, इसलिए हम चुनाव लड़ेंगे, चाहे वोट बंटे।” उन्होंने कहा कि जहां सपा के उम्मीदवार नहीं हैं, वहां एमवीए को समर्थन दिया जाएगा।
सपा ने कांग्रेस और एनसीपी उम्मीदवारों के खिलाफ कुल 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। भिवंडी पश्चिम में रियाज आजमी, मालेगांव सेंट्रल में निहाल अहमद, धुले में इरशाद जहागीरदार, परांडा में रेवीन भोंसले, औरंगाबाद ईस्ट में गफार कादरी, और तुलजापुर में देवेंद्र रोजकर कांग्रेस और एनसीपी के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।
इस स्थिति ने एमवीए के भीतर समन्वय और एकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे आगामी चुनावों में गठबंधन की स्थिति प्रभावित हो सकती है।