औरंगाबाद: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के ओबीसी विभाग की ओर से अंसार कॉलोनी, पड़ेगांव, औरंगाबाद के निवासी शेख फैसल मुजावर को आगामी विधानसभा चुनावों में प्रचारक पद पर नियुक्त किया गया है। यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पार्टी के ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष मा. राज राजापुरकर के निर्देश पर सौंपी गई है। मुजावर की नियुक्ति को लेकर ओबीसी समुदाय और पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।
शेख फैसल मुजावर ने इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. शरद पवार साहब, प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल साहब, सांसद सुप्रिया ताई सुले, राजेश भैय्या टोपे, जितेंद्र आवाड, रोहित पवार, आसिफ खिलाफे, सलीम बेग सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है, उसे वे पूरी निष्ठा से निभाएंगे और हर संभव प्रयास करेंगे कि पार्टी के उम्मीदवारों को बड़ी जीत दिलाई जा सके।
शेख फैसल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, वह मेरे लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है। मैं इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा। महाविकास आघाड़ी के सभी उम्मीदवारों के समर्थन में काम करते हुए, हमारी कोशिश होगी कि चुनाव में जीत हासिल कर महाविकास आघाड़ी की सरकार बने।”
उन्होंने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार बनाने के लिए वे अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार करेंगे और लोगों को सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों और उम्मीदवारों की कार्यक्षमता के बारे में जानकारी देंगे। फैसल मुजावर ने कहा कि वे न केवल ओबीसी समुदाय बल्कि सभी वर्गों से समर्थन जुटाने का प्रयास करेंगे।
फैसल मुजावर की नियुक्ति से पार्टी में नए जोश का संचार हुआ है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि फैसल की नियुक्ति से चुनाव प्रचार को गति मिलेगी और ओबीसी समुदाय में पार्टी की पकड़ मजबूत होगी।
महाविकास आघाड़ी के तहत आने वाले उम्मीदवारों को समर्थन देते हुए शेख फैसल ने अपील की कि सभी कार्यकर्ता और समर्थक एकजुट होकर पार्टी के उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जीत दिलाएं।