राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला: “संविधान को रिक्त पुस्तक कहना विचारों का अपमान”
प्रतिनिधि : मो. ज़ुबैर बागवान
नांदेड: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नांदेड में सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “संविधान में भारत का ज्ञान है, यह देश की आत्मा है। मोदी ने इसे ‘रिक्त पुस्तक’ कहकर बिरसा मुंडा, भगवान बुद्ध, महात्मा गांधी, महात्मा फुले और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान किया है।” राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाएंगे।
सभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि संविधान ने हर व्यक्ति को सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार दिया है, लेकिन प्रधानमंत्री इसे ‘रिक्त पुस्तक’ कहते हैं। उन्होंने भाजपा पर आदिवासियों को ‘वनवासी’ कहकर उनके जल, जंगल और जमीन के अधिकारों से वंचित करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भूसंपादन विधेयक और पेसा कानून के माध्यम से आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा की है, लेकिन भाजपा सरकार उन्हें ‘वनवासी’ कहकर उनके हक छीन रही है।
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार ने महाराष्ट्र के कई प्रोजेक्ट्स गुजरात और अन्य राज्यों में भेज दिए हैं, जिससे महाराष्ट्र के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, “वेदांता फॉक्सकॉन से 10 हजार, टाटा एयरबस से 10 हजार, आईफोन से 75 हजार और ड्रग पार्क से 80 हजार युवाओं को रोजगार मिलता, लेकिन भाजपा-शिंदे सरकार ने यह सब गुजरात भेजकर महाराष्ट्र के 5 लाख रोजगार छीन लिए।” उन्होंने आश्वासन दिया कि महाविकास अघाड़ी की सरकार आने पर महाराष्ट्र के प्रोजेक्ट्स किसी अन्य राज्य में नहीं जाएंगे।
राहुल गांधी ने महिलाओं और किसानों के लिए कई वादे भी किए। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने पर महिलाओं के खातों में हर महीने 3000 रुपये जमा होंगे, मुफ्त बस यात्रा दी जाएगी, किसानों का 3 लाख तक का कर्ज माफ किया जाएगा, फसल को उचित समर्थन मूल्य मिलेगा, हर व्यक्ति को 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा और मुफ्त दवाएं दी जाएंगी। इसके अलावा बेरोजगार युवाओं को 4000 रुपये का भत्ता मिलेगा, 2.5 लाख सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगी, और जातिगत जनगणना की जाएगी।