भाजपा सांसद के विवादित बयान पर उद्धव का पलटवार: ‘मेरी बहनों को छुआ तो हाथ काट दूंगा’
अहमदनगर: राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता धनंजय महाडिक ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं ‘लाडकी बहन’ योजना के पैसे ले रही हैं, अगर वे कांग्रेस की रैली या सभा में दिखाई देती हैं, तो उनकी तस्वीरें लेकर हमें भेजें, हम उनकी “व्यवस्था” करेंगे। इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है, और इसके विरोध में उद्धव ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। ठाकरे ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि “मेरी बहनों के बाल को भी नुकसान हुआ तो मैं हाथ काट दूंगा।”
श्रीगोंदा विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना (ठाकरे गुट) की उम्मीदवार अनुराधा नागवडे के प्रचार में आयोजित सभा में उद्धव ठाकरे ने यह बातें कहीं। ठाकरे ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वे अपने उम्मीदवारों के प्रचार में आते हैं, तो उनकी भी बैग चेक होनी चाहिए। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “अब तो मेरी बैग ऑटो चेकिंग मोड पर है। बैग दिखते ही उसकी जांच होती है, लेकिन प्रधानमंत्री की भी बैग चेक होनी चाहिए अगर वे अपने उम्मीदवारों के प्रचार में आते हैं।”
शेतकरी आत्महत्या पर भी बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सहकारी क्षेत्र पर नियंत्रण की कोशिश महाराष्ट्र को बर्बाद कर देगी। उन्होंने कहा कि सहकारी चीनी मिलों और बैंकों की स्थिति खराब कर दी जा रही है ताकि मोदी-शाह की पकड़ मजबूत हो सके, जिससे महाराष्ट्र का सहकारी क्षेत्र ध्वस्त हो सकता है और किसानों के साथ अन्य लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।
उद्धव ठाकरे ने जोर देकर कहा कि महाराष्ट्र में मोदी की गारंटी नहीं बल्कि ठाकरे गारंटी चलती है। उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मुंबई में मोदी की सभा के बैनर पर बालासाहेब ठाकरे का फोटो लगा है, क्योंकि मोदी जानते हैं कि महाराष्ट्र में उनकी गारंटी नहीं चलती। ठाकरे ने कहा, “यहां सिर्फ ठाकरे की गारंटी चलेगी, और यही महाराष्ट्र की जनता का विश्वास है।”