RSS पर कांग्रेस नेता हुसैन दलवई का हमला: बताया आतंकवादी संगठन
महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुसैन दलवई ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और हिंदुत्व पर विवादास्पद बयान देकर राजनीतिक हलचल मचा दी है। दलवई ने आरएसएस को “आतंकवादी संगठन” कहा और हिंदुत्व को आतंकवादी सोच से जोड़ दिया। उनका कहना था कि महात्मा गांधी की हत्या के बाद आरएसएस ने मिठाई बांटी थी, और इस पर सरदार पटेल ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पत्र भी लिखा था।
दलवई ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र की संत परंपरा सबको साथ लेकर चलने वाली रही है, और हिंदू तथा हिंदुत्व को अलग-अलग बताया। उनके इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज और सांसद मणिक्कम टैगोर ने भी प्रतिक्रिया दी है, जो कि इस मामले में पार्टी का रुख स्पष्ट कर सकते हैं।
खरगे का विवादित बयान, योगी पर हमला
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने झारखंड के छतरपुर में एक चुनावी सभा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि साधु का भेष धारण करने वाले योगी विभाजनकारी बातें करते हैं और ऐसा व्यवहार किसी “आतंकवादी” जैसा लगता है, न कि किसी साधु जैसा। खरगे ने गेरुआ वस्त्र पहनकर कथित “झूठ” बोलने पर भी योगी की आलोचना की और उनके बुलडोजर अभियान को करुणामय साधु के गुणों के विपरीत बताया।
भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति का आरोप
खरगे ने बीजेपी पर भी विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि बीजेपी हिन्दू-मुस्लिम में बांटने की राजनीति करती है और चुनाव के समय अपने विरोधियों को ईडी और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों के छापों से डराने का काम करती है। उन्होंने यह भी दावा किया कि असम के मुख्यमंत्री ने झारखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमकाया।
इन बयानों से राजनीतिक माहौल गरमा गया है और कांग्रेस-बीजेपी में तीखी नोकझोंक जारी है।