AmrawatiBreaking NewsMaharashtraPolitics

महाराष्ट्र चुनाव: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, कहा- “मेमोरी लॉस के शिकार हो गए हैं प्रधानमंत्री”

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार (16 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। अमरावती में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की तुलना अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से करते हुए कहा कि मोदी जी भी “मेमोरी लॉस” के शिकार हो गए हैं।

प्रियंका गांधी का जिक्र करते हुए राहुल का हमला
राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी का जिक्र करते हुए कहा, “प्रियंका ने मुझे बताया कि पीएम मोदी का भाषण सुनकर ऐसा लग रहा था जैसे वह वही बातें बोल रहे हैं जो हम कहते हैं। यह मेमोरी लॉस का मामला है। जैसे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन यूक्रेन के राष्ट्रपति को रूस का राष्ट्रपति बोल गए थे।”

प्रधानमंत्री पर व्यंग्य जारी
राहुल गांधी ने आगे कहा, “पीएम मोदी भूल गए हैं कि बीजेपी संविधान पर हमला कर रही है और उल्टा कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं। हो सकता है, अगली रैली में वह यह भी कहें कि महाराष्ट्र सरकार सोयाबीन के लिए 60 हजार रुपये प्रति क्विंटल दे रही है।”

आरक्षण और जाति जनगणना का मुद्दा उठाया
जाति जनगणना और आरक्षण पर अपनी बात को दोहराते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मैंने लोकसभा में कहा कि आरक्षण की 50% सीमा को तोड़ना चाहिए, लेकिन पीएम मोदी ने इसे तोड़-मरोड़कर पेश करते हुए कहा कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूं। शायद अगली बार वह यह भी कह देंगे कि मैं जाति जनगणना के खिलाफ हूं।”

संविधान पर बीजेपी को घेरा
राहुल गांधी ने अपने भाषण में संविधान पर बीजेपी के “हमले” का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कांग्रेस संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और बीजेपी इसके मूल सिद्धांतों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।

राहुल गांधी के इस तीखे बयान ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है।

खासदार टाइम्स

खासदार टाईम्स {निडर, निष्पक्ष, प्रखर समाचार, खासदार की तलवार, अन्याय पे प्रहार!} हिंदी/मराठी न्यूज पेपर, डिजिटल न्यूज पोर्टल/चैनल) RNI No. MAHBIL/2011/37356 संपादक - खान एजाज़ अहमद, कार्यकारी संपादक – सय्यद फेरोज़ आशिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button