Breaking NewsUttar Pradesh

तनावपूर्ण माहौल में संभल में हिंसा, 4 मृतकों के स्वजनों ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप

संभल जिले में रविवार सुबह जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों के स्वजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा की गई फायरिंग के कारण उनकी जान गई। यह घटना तब हुई जब लोग तनावपूर्ण माहौल के चलते अपने घर लौट रहे थे। मृतकों में हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन निवासी बिलाल (23) शामिल थे, जो अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। वहीं, कस्बा निवासी नोमान खां (50) ससुराल में एक दफन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी नईम गाजी (35), जो हलवाई थे और हाल ही में वार्ड 31 से सभासद प्रत्याशी भी थे, और नखासा थाना क्षेत्र के तुर्तीपुर निवासी मोहम्मद कैफ (17), जो कास्मेटिक का काम करते थे, इस हिंसा का शिकार हो गए।

घटना के दौरान पुलिस ने दावा किया कि भीड़ ने अचानक पथराव और फायरिंग शुरू कर दी, जिससे स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस के मुताबिक, इस दौरान एक पुलिस अधिकारी भी घायल हुआ है और वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया। इसके बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाया। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी स्कूल-कॉलेज और मदरसे बंद कर दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि इस घटना के बाद कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। अराजक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और हिरासत में लिए गए कुछ लोगों से पूछताछ जारी है। बवाल में शामिल लोगों के खिलाफ एनएसए के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है ताकि अफवाहों को फैलने से रोका जा सके। प्रशासन ने क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए अभियान चलाने की घोषणा की है।

खासदार टाइम्स

खासदार टाईम्स {निडर, निष्पक्ष, प्रखर समाचार, खासदार की तलवार, अन्याय पे प्रहार!} हिंदी/मराठी न्यूज पेपर, डिजिटल न्यूज पोर्टल/चैनल) RNI No. MAHBIL/2011/37356 संपादक - खान एजाज़ अहमद, कार्यकारी संपादक – सय्यद फेरोज़ आशिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button