सबला उत्कर्ष फाउंडेशन के सौजन्य से पडेगाव में महिला स्व-रोजगार मार्गदर्शन शिविर संपन्न

औरंगाबाद : सबला उत्कर्ष फाउंडेशन के सौजन्य से सोमवार, 27 जनवरी 2025 को दोपहर 1 बजे, पडेगाव स्थित स्वामी समर्थ मंदिर के पास, मीरा नगर, औरंगाबाद में महिला स्व-रोजगार मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत क्रांतीज्योति सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी स्मृति में अभिवादन के साथ हुई। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, पैठण रोड की कृषि अभियांत्रिकी विशेषज्ञ सौ. गीता बालासाहेब यादव ने महिलाओं को स्व-रोजगार के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया। साथ ही, बचत समूह की मार्गदर्शक सौ. ललिता घोरपड़े ने महिलाओं को स्व-रोजगार की योजनाओं और उनकी क्रियान्वयन प्रक्रिया की जानकारी दी।

सामाजिक कार्यकर्ता कंचन सदाशिवे ने महिलाओं पर होने वाले अत्याचार और शोषण के विषय में जागरूकता बढ़ाते हुए उनके समाधान के उपाय बताए। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी मार्गदर्शकों को सबला उत्कर्ष फाउंडेशन, औरंगाबाद की अध्यक्ष राजश्री राहुल चौधरी और सदस्य आरती परदेशी द्वारा शॉल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सबला उत्कर्ष फाउंडेशन, पडेगाव, औरंगाबाद के उपाध्यक्ष जागृति सिंह, कोषाध्यक्ष प्रियांशु, सचिव निरंजन खैरनार और सदस्य राहुल परदेशी भी उपस्थित रहे। उन्होंने टीम के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। मीरा नगर, कोमल नगर और साई नगर के सभी उपस्थित निवासियों का कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विशेष धन्यवाद किया गया।