अजमेर दरगाह विवाद: एजाज खान का विष्णु गुप्ता पर पलटवार: “इनसे उलझोगे तो सुलग जाओगे”
अजमेर की प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती दरगाह में मंदिर का दावा करने वाली याचिका पर बयानबाजी तेज हो गई है। बिग बॉस फेम एजाज खान भी इस मामले में कूद पड़े हैं। एजाज खान ने दरगाह की जियारत के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती “गरीब नवाज” हैं, जिन्होंने कई गरीबों को अमीर बना दिया है। उन्होंने कहा कि यहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी आते हैं, सब अपनी दुआ मांगते हैं और सभी को यहां से कुछ न कुछ मिलता है।
एजाज ने याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “इनसे मत उलझो, उलझ जाओगे तो सुलग जाओगे।” उन्होंने यह भी कहा कि ये गरीब नवाज हैं, जिन्होंने कई भिखारियों को अमीर बना दिया है और याचिकाकर्ता की सात पीढ़ियों का क्या होगा, यह देखना होगा।
इस बीच, अजमेर दरगाह मामले में याचिका पर 20 दिसंबर को सुनवाई होने वाली है। याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता, जो हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, ने यह दावा किया है कि दरगाह परिसर में मंदिर स्थित है। गुप्ता का यह दावा पहले भी कई विवादों का कारण बन चुका है।