भोकरदन: मोटरसाइकिल चोरी पर शिकंजा: 14 वाहन बरामद, 2 आरोपी गिरफ्त में
प्रतिनिधि : अमजद खान पठान
जालना जिले के भोकरदन पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में चोरी की 14 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनकी कुल कीमत 7.75 लाख रुपये है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
चोरी की मोटरसाइकिलों पर विशेष ध्यान
मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भोकरदन थाने के निरीक्षक किरण एम. बिडवे के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक पवन राजपूत ने किया, जिसमें पुलिसकर्मी प्रशांत उबाले, विकास जाधव, संदीप भुतेकर, गणेश पिंपलकर, अर्जुन टेकाले, और किशोर मोरे शामिल थे।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मौजे देहेड इलाके में एक पल्सर मोटरसाइकिल पर ट्रैक्टर की फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई है। सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध प्रभाकर बावस्कर को मोटरसाइकिल सहित हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि यह मोटरसाइकिल करंजगांव के अमोल नाना लोखंडे से खरीदी गई थी।
14 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद
आरोपी अमोल नाना लोखंडे से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने बशीर शेख के साथ मिलकर चोरी की मोटरसाइकिलें विभिन्न लोगों को बेची थीं। इनकी निशानदेही पर 14 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। आरोपियों ने खुलासा किया कि ये मोटरसाइकिलें उन्हें जलगांव जिले के सुनिल पुंजाजी दांडगे ने उपलब्ध कराई थीं।
पुलिस की सफलता
इस कार्रवाई से पुलिस ने न केवल मोटरसाइकिल चोरी के कई मामलों का खुलासा किया, बल्कि एक संगठित रैकेट को भी तोड़ने में सफलता पाई। बरामद मोटरसाइकिलों और आरोपियों को लेकर आगे की जांच जारी है।