Buldhana

लोणार: रस्ते पर खड़ी बोरवेल गाड़ी से टकराकर 20 वर्षीय युवक की मौत

प्रतिनिधि : फिरदोस खान पठान

लोणार: तलणी के पास स्थित नायरा पेट्रोल पंप के सामने 8 जनवरी की रात करीब 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक का नाम तुषार विजय राठोड़ (उम्र 20, निवासी देउलगांव कुंडपाळ) है।

तुषार सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था। हादसे के वक्त वह अपने रिश्तेदारों से मिलकर मोटरसाइकिल (क्रमांक MH 28 AA 2480) से लौट रहा था। रास्ते में उसकी बाइक खड़ी बोरवेल गाड़ी से पीछे से जा टकराई। इस हादसे में तुषार को सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने तुरंत मदद के लिए दौड़ लगाई, लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी कि तुषार को बचाया नहीं जा सका। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि टक्कर के बाद गाड़ी चालक लोणार की ओर फरार हो गया।

तुषार के पिता एक सेवानिवृत्त सैनिक हैं, और वह भी सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था। इस हादसे से परिवार पर गहरा दुख छा गया है। पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर शव को मंठा के अस्पताल भेज दिया है।

गाड़ी चालक की लापरवाही के कारण एक परिवार ने अपना सहारा खो दिया। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही गाड़ी चालक को गिरफ्तार करने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Back to top button