लिव-इन पार्टनर की हत्या के बाद 6 महीने तक लाश फ्रिज में: आरोपी संजय पाटीदार पुलिस की गिरफ्त में
मध्य प्रदेश के देवास जिले के वृंदावन धाम कॉलोनी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर उसका शव फ्रिज में रख दिया, जो करीब 6 महीने बाद बरामद हुआ। घटना का खुलासा तब हुआ जब किराएदार ने सफाई के दौरान फ्रिज से खून बहता देखा।
घटना का खुलासा ऐसे हुआ
मकान नंबर 128 में रहने वाले बलवीर ठाकुर के परिवार ने सफाई के लिए बंद कमरे का ताला तोड़ा। कमरे में रखा फ्रिज चालू था, जिसे बंद कर दिया गया। कुछ दिन बाद जब सफाई की जा रही थी, तब फ्रिज से खून और दुर्गंध आने लगी। पुलिस को सूचित किया गया, जिसने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया।
आरोपी ने कबूला गुनाह
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उज्जैन निवासी संजय पाटीदार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में संजय ने कबूल किया कि उसने अपने दोस्त विनोद दवे के साथ मिलकर मार्च 2024 में अपनी लिव-इन पार्टनर पिंकी प्रजापति की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को फ्रिज में रखकर कमरे का ताला बंद कर दिया।
हत्या की वजह
आरोपी संजय पाटीदार पहले से शादीशुदा था और पिछले 5 साल से पिंकी के साथ लिव-इन में रह रहा था। जनवरी 2024 से पिंकी उस पर शादी का दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर उसने हत्या की योजना बनाई।
आरोपी का साथी जेल में बंद
संजय का साथी विनोद दवे, जिसने इस हत्या में उसकी मदद की थी, वर्तमान में राजस्थान के टोंक जेल में एक अन्य अपराध के मामले में बंद है। पुलिस अब उसे पूछताछ के लिए लाने की योजना बना रही है।
अन्य खुलासों की संभावना
पुलिस को शक है कि संजय और पिंकी किसी लुटेरी दुल्हन गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। हालांकि, जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं।
पुलिस का बयान
देवास एसपी पुनीत गहलोत ने बताया कि संजय पाटीदार को प्राथमिक आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया गया है। मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, और आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।