लोणार में सकल समाजबांधवों ने सरपंच संतोष देशमुख (मस्साजोग, बीड) और सोमनाथ सूर्यवंशी (परभणी) की हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर 13 जनवरी 2025 को तहसील कार्यालय तक एक मौन मोर्चा निकाला।
यह मोर्चा अन्यायग्रस्त परिवारों को न्याय दिलाने और समाज में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की अपील के साथ सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों के समर्थन से आयोजित किया गया।
मुख्य मांगें
- मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख के हत्यारों को फांसी दी जाए।
- हत्या प्रकरण से जुड़े सभी दोषियों पर हत्या के मामले दर्ज किए जाएं।
- दोषी पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त किया जाए।
- सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाए।
तहसील कार्यालय तक निकाला मौन मोर्चा
यह मौन मोर्चा लोणार के बस स्टैंड से सुबह 11 बजे शुरू हुआ। तहसील कार्यालय में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर इसका समापन किया गया। इसके बाद लोणार पुलिस स्टेशन में भी ज्ञापन दिया गया।
मुख्यमंत्री से अपील
सकल समाज की ओर से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में इन मांगों को तत्काल पूरा करने की अपील की गई। साथ ही ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने और पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई है।