Buldhana

बनमेरू महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन

प्रतिनिधि: फिरदोस खान पठान

लोणार : बनमेरू महाविद्यालय में दिनांक 16 जनवरी 2025 से 23 जनवरी 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के विशेष श्रम संस्कार शिविर का समापन 23 जनवरी को संपन्न हुआ। इस आठ दिवसीय शिविर में श्रमदान के महत्व को समझते हुए स्वच्छता अभियान, बंधारा निर्माण और विद्यार्थियों में संस्कार निर्माण जैसी गतिविधियों को प्रमुखता दी गई।

शिविर के दौरान विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया, जिससे विद्यार्थियों को न केवल सामाजिक सेवा की भावना मिली, बल्कि जीवन में अनुशासन और मूल्यों का महत्व भी समझाया गया।

समापन समारोह का आयोजन दत्तक ग्राम वेणी में किया गया, जहां महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रकाश क. बनमेरू, सरपंच मनोज तांबिले, प्रेमभाई तांबिले, ग्राम पंचायत सदस्य रामभाऊ, जिल्हा परिषद शाला वेणी के मुख्याध्यापक श्रीकृष्ण शेजुळ, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मिलिंद विठ्ठल गायकवाड़ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने शिविर की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस दौरान विद्यार्थियों में अच्छे संस्कार और अनुशासन देखने को मिला। विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और शिविर से मिली सीख को जीवन में अपनाने की बात कही।

शिविर को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रकाश क. बनमेरू, सचिव डॉ. संतोष क. बनमेरू, विश्वविद्यालय के उच्च पदस्थ सदस्य, महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी, ग्रामवासियों और विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

शिविर के समापन पर सभी प्रतिभागियों और योगदानकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi