गोरखपुर में दो किशोरों की गला रेतकर निर्मम हत्या, सरसों के खेत में मिले शव, गांव में दहशत

गोरखपुर, सहजनवा: गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र के भक्सा गांव में शुक्रवार को दो किशोरों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। दोनों के शव सरसों के खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिले, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। मृतकों की पहचान प्रिंस (पुत्र इन्देश, निवासी भक्सा) और प्रिंस (पुत्र राकेश, निवासी नव पार, थाना चिल्लूपार) के रूप में हुई है। दोनों ममेरे भाई थे और गुरुवार शाम से लापता थे।
शुक्रवार दोपहर जब ग्रामीणों को खेत में शव पड़े होने की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मृतकों के हाथ-पैर बंधे हुए थे और उनके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। धारदार हथियार से गला रेतकर दोनों की हत्या की गई थी। इस वीभत्स घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस पर भड़के परिजन, हत्या के कारणों पर सस्पेंस
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी गौरव ग्रोवर और डीआईजी ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन उग्र भीड़ के सवालों के सामने पुलिस के पसीने छूट गए। ग्रामीणों ने हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और एनकाउंटर की मांग की। गुस्साए परिजन शव को उठाने से इनकार कर रहे थे, लेकिन पुलिस के आश्वासन और काफी मशक्कत के बाद वे माने।
इस दोहरे हत्याकांड को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। हालात को काबू में करने के लिए मौके पर कई थानों की पुलिस तैनात की गई है।
हत्या के पीछे क्या है वजह?
मृतक किशोर सफाईकर्मी का भतीजा और भांजा बताया जा रहा है। इस हत्याकांड की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है, लेकिन इस जघन्य अपराध ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
परिजनों को मिलेगी न्याय की गारंटी: पुलिस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। वहीं, गांव में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात है।