हिंजवडी में दर्दनाक हादसा: बेकाबू सीमेंट मिक्सर ने दो आईटी इंजीनियर युवतियों को कुचला, दो घायल

पिंपरी-चिंचवड़: सड़कों पर वाहनों की भीड़ थी, किसी को दफ्तर जाना था तो किसी को घर लौटने की जल्दी थी। इसी बीच, सामने से तेज रफ्तार में आ रहा एक सीमेंट मिक्सर अनियंत्रित होकर पलट गया और देखते ही देखते सब कुछ तबाह हो गया। पुणे के हिंजवडी इलाके में हुए इस भीषण हादसे में दो युवतियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।
यह हादसा हिंजवडी क्षेत्र के मुख्य सड़क पर वडजाई नगर कॉर्नर के पास दोपहर करीब चार बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, सीमेंट मिक्सर का नियंत्रण चालक से छूट गया और वह तेज रफ्तार में दौड़ने लगा। इसके बाद बीच सड़क पर ही पलट गया। हादसे में दो आईटी इंजीनियर युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनकी पहचान की प्रक्रिया जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। इस दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित हो गया था, लेकिन मिक्सर को हटाने के बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य की गई।
स्थानीय नागरिकों ने इस हादसे पर रोष व्यक्त किया है। उनका कहना है कि डीसी, एमपीसीबी और पीएमसी के सभी नियमों की अनदेखी कर शहर में ये सीमेंट मिक्सर धड़ल्ले से दौड़ते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि ट्रैफिक पुलिस छोटी-छोटी बातों पर नागरिकों से वसूली करने के बजाय इन वाहनों पर अंकुश लगाए, ताकि लोगों की जान बच सके।