औरंगाबाद: “दो घंटे में तेरी वर्दी उतरवा दूंगा” – बड़े बाप की बिगड़ी हुई औलाद ने पुलिस को धमकाया

औरंगाबाद में एक रईसजादे की दबंगई सामने आई है, जहां उसने ट्रैफिक पुलिस को धमकी देते हुए कहा, “तुने पहचाना नहीं क्या, मैं कौन हूँ, दो घंटे में तेरी वर्दी उतरवा दूंगा।” यह घटना क्रांति चौक इलाके में हुई, जहां पुलिस ने एक काली रंग की डिफेंडर एसयूवी को सायरन बजाते हुए तेज रफ्तार में जाते हुए रोका।
गाड़ी रोकने पर ड्राइवर कुणाल बाकलीवाल नामक युवक पुलिस पर भड़क गया। उसने गाड़ी रोकने पर पुलिसवालों को गालियां दीं और बदतमीजी पर उतर आया। उसने पुलिस को धमकाते हुए कहा, “तुझे ट्रैफिक ड्यूटी करनी नहीं आती, बुड्ढे तुझे ड्यूटी करनी आती है क्या?”
पुलिस ने शांत रहते हुए उससे पूछताछ की, लेकिन वह और ज्यादा उग्र हो गया। कुणाल ने पुलिसकर्मियों के फोटो खींचे और अपने रसूख का इस्तेमाल कर उन्हें निलंबित करवाने की धमकी देने लगा। इस दौरान उसने वरिष्ठ अधिकारियों को फोन कर दबाव बनाने की कोशिश भी की।
पुलिस ने मौके पर ही सख्ती दिखाते हुए कुणाल बाकलीवाल को हिरासत में ले लिया और उसकी कार को भी जब्त कर लिया। उसके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, गाली-गलौच और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त नितिन बगाटे ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग युवक की इस हरकत की निंदा कर रहे हैं और पुलिस के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।