सूटकेस में जली हुई लाश का रहस्य सुलझा, चचेरा भाई ही निकला लवर और किलर

नई दिल्ली – दिल्ली के गाजीपुर इलाके में सूटकेस में जली हुई महिला के शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि मृतका की गला घोंटकर हत्या की गई थी और शव को ठिकाने लगाने के लिए जलाया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद घटना से जुड़े चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
चचेरे भाई के साथ लिव-इन में रह रही थी शिल्पा
मृतका की पहचान 22 वर्षीय शिल्पा पांडे के रूप में हुई, जो बीते एक साल से खोड़ा कॉलोनी में अपने चचेरे भाई अमित तिवारी के साथ लिव-इन में रह रही थी। शिल्पा अमित पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, जिससे दोनों के बीच लगातार विवाद हो रहा था।
नशे में गला घोंटकर की हत्या
25 जनवरी की रात अमित नशे की हालत में था, जब दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर अमित ने शिल्पा का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने अपने दोस्त, कैब ड्राइवर अनुज कुमार की मदद ली।
26 जनवरी को हाई अलर्ट बना बाधा
अमित शव को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं फेंकना चाहता था। वह अपनी ह्युंडई वर्ना कार में अनुज के साथ संभावित ठिकानों की रेकी करने निकला, लेकिन 26 जनवरी को हाई अलर्ट के कारण दो जगहों पर पुलिस चेकिंग का सामना करना पड़ा। इससे परेशान होकर उसने शव को दिल्ली में ही ठिकाने लगाने की योजना बनाई।
सुबह 1:45 बजे सुनसान जगह पर जलाया शव
पुलिस के अनुसार, 26 जनवरी की सुबह करीब 1:45 बजे अमित ने गाजीपुर इलाके में एक सुनसान जगह पर शव को सूटकेस में डालकर आग लगा दी। शव जलाने के लिए उसने एक पेट्रोल पंप से 160 रुपये का डीजल खरीदा था। वारदात को अंजाम देने के बाद वह अनुज को छोड़कर ग्रेटर नोएडा चला गया और प्रयागराज भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।
सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज
पुलिस को घटना की जानकारी सुबह 4:10 बजे मिली। मौके पर पहुंचने पर शव पूरी तरह जल चुका था। जांच के दौरान घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में एक संदिग्ध ह्युंडई वर्ना कार नजर आई, जो लोनी के एक शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड थी। पूछताछ में सामने आया कि उसने यह गाड़ी अमित तिवारी को बेची थी, जिससे पुलिस अमित तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
परिवार सूरत में रहता था
शिल्पा और अमित दोनों की उम्र 22 साल थी। शिल्पा के माता-पिता सूरत में रहते हैं और वहीं काम करते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है और दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।