संदीप मापारी पाटील बने डिजिटल मीडिया परिषद लोणार तालुका अध्यक्ष!
प्रतिनिधि: फिरदोस खान पठाण

लोणार: पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए समर्पित मराठी पत्रकार परिषद से संबद्ध डिजिटल मीडिया परिषद की बुलढाणा जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें लोणार तालुका अध्यक्ष पद पर संदीप मापारी पाटील की नियुक्ति हुई।
डिजिटल मीडिया परिषद के राज्य अध्यक्ष अनिल वाघमारे के मार्गदर्शन में तथा विभागीय सचिव जितु भाई कायस्थ के नेतृत्व में इस कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इसमें बुलढाणा जिला अध्यक्ष के रूप में ज़ी 24 तास के जिला प्रतिनिधि मयूर निकम को नियुक्त किया गया, जबकि सचिव पद पर नवराष्ट्र न्यूज़ चैनल के दीपक मोरे, उपाध्यक्ष पद पर ओटीटी मराठी के किशोर खंदारे और घाटाखाली क्षेत्र के जिला अध्यक्ष पद पर श्रीधर ढगे की नियुक्ति की गई।
इसके अलावा, जिला उपाध्यक्ष पद पर मेहकर के बाळू वानखेडे, जिला संयोजक पद पर चिखली के इफेतखार खान, प्रचार प्रमुख के रूप में एडवोकेट संदीप मेहत्रे, कोषाध्यक्ष के रूप में गणेश सवडतकर, समन्वयक पद पर योगेश शर्मा को नियुक्त किया गया। बुलढाणा तालुका अध्यक्ष पद पर प्रशांत खंडारे, चिखली तालुका अध्यक्ष पद पर छोटू कांबळे, लोणार तालुका अध्यक्ष पद पर संदीप मापारी, सिंदखेडराजा तालुका अध्यक्ष पद पर राहुल झोटे और देऊळगांव राजा तालुका अध्यक्ष पद पर अशोक जोशी की नियुक्ति की गई है।
मराठी पत्रकार परिषद राज्यभर में पत्रकारों की समस्याओं के समाधान और उनके हक के लिए लगातार काम कर रही है। बुलढाणा जिले में भी इस संगठन का विस्तार तेज़ी से हो रहा है, जिससे पत्रकारों को एक मज़बूत मंच मिल सके।