मां और बेटी का एक ही व्यक्ति से था अनैतिक संबंध, मां के कहने पर बेटी ने बाप को उतारा मौत के घाट

भागलपुर, सन्हौला: बिहार के भागलपुर जिले के सन्हौला थाना अंतर्गत बड़ी रमासी गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक महिला, उसकी बेटी और उनके प्रेमी ने मिलकर घर के मुखिया कैलू यादव की निर्मम हत्या कर दी और शव को आंगन में दफनाकर सबूत मिटाने की कोशिश की।
अवैध संबंध बना हत्या की वजह
जानकारी के अनुसार, कैलू यादव की पत्नी सरिता देवी और बेटी जूली के पलवा गांव के युवक दिनेश यादव से अवैध संबंध थे। एक महीने पहले ही कैलू यादव ने अपनी पत्नी को दिनेश के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगा। इसी के चलते सरिता, जूली और दिनेश ने मिलकर कैलू को रास्ते से हटाने की साजिश रच दी।
गला रेतकर हत्या, आंगन में ही दफनाया शव
शुक्रवार की रात जब घर के सभी लोग सो रहे थे, तभी तीनों ने मिलकर धारदार हथियार से कैलू यादव का गला रेत दिया और उसे मार डाला। हत्या के बाद शव को आंगन में गड्ढा खोदकर दफना दिया और ऊपर से ईंटें रखकर उसे छिपाने की कोशिश की।
बेटे को हुआ शक, पुलिस को दी सूचना
कैलू यादव का बड़ा बेटा दयानंद कुमार बांका जिले के रजौन में खलासी का काम करता है। सोमवार को जब वह घर लौटा तो पिता को न पाकर मां और बहन से पूछताछ की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसने ग्रामीणों से भी जानकारी जुटाने की कोशिश की, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली।
इस पर दयानंद ने थाने में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की ठानी। जब सरिता देवी और जूली को इस बात की भनक लगी तो वे भी थाने पहुंच गईं। तीनों जब गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा रहे थे, तभी गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि कैलू यादव के घर के आंगन से दुर्गंध आ रही है।
खुदाई में बरामद हुआ शव, ग्रामीणों ने की आरोपियों की पिटाई
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आंगन की खुदाई करवाई। खुदाई के दौरान कैलू यादव का सड़ता हुआ शव बरामद हुआ, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
जब मां-बेटी थाने से लौट रही थीं, तो ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस ने उन्हें बचाकर हिरासत में ले लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
प्रेमी की तलाश में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि हत्या की साजिश में दिनेश यादव मुख्य साजिशकर्ता था, जो फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
यह घटना नैतिक और सामाजिक मूल्यों को झकझोर देने वाली है, जहां एक महिला ने अपनी ही बेटी और प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही दिनेश यादव की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
(रिपोर्ट: खासदार टाईम्स)