BiharBreaking NewsPolitics

‘हमारी सरकार बनी तो कूड़ेदान में जाएगा वक्फ बिल’, तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान

पटना: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सत्ताधारी भाजपा पर तीखा हमला बोला है। शनिवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि बिहार में राजद की सरकार बनी, तो इस कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे।

‘संविधान विरोधी है वक्फ संशोधन विधेयक’

तेजस्वी यादव ने वक्फ विधेयक को असंवैधानिक बताते हुए कहा कि यह संविधान के अनुच्छेद-26 का उल्लंघन है, जो धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी देता है। उन्होंने आरएसएस और भाजपा पर आरोप लगाया कि वे अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए संविधान को ताक पर रख रहे हैं।

‘सिर्फ मुस्लिम ही नहीं, अगला निशाना सिख, ईसाई और अंत में हिंदू होंगे’

तेजस्वी यादव ने चेतावनी दी कि भाजपा की नीति केवल मुस्लिम विरोधी नहीं, बल्कि चरणबद्ध तरीके से अन्य अल्पसंख्यक समुदायों को भी निशाना बनाने की है। उन्होंने कहा, “मुसलमानों के बाद सिख और ईसाई समुदाय पर हमला होगा, और अंततः 80% हिंदू भी इनके एजेंडे में आएंगे।”

राजद की संयुक्त संसदीय समिति को आपत्ति, कोर्ट में भी चुनौती

तेजस्वी ने बताया कि राजद ने इस विधेयक के खिलाफ 18 बिंदुओं पर आपत्ति दर्ज की है और उन्हें संयुक्त संसदीय समिति को भेजा गया है। साथ ही यह मामला कोर्ट में भी चुनौती दी गई है। उन्होंने याद दिलाया कि एनआरसी और आरक्षण के मामलों में भी राजद ने कोर्ट की शरण ली थी।

नीतीश कुमार की चुप्पी पर उठाए सवाल

तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर सवाल उठाया और कहा कि भाजपा के दबाव में जदयू के अल्पसंख्यक नेताओं को चुप कराया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि गुलाम गौस समेत कई नेताओं को मजबूरी में प्रेस वार्ता में बिठाया गया।

‘नीतीश को चुनाव तक घसीटा जाएगा’

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ चुनाव तक नीतीश कुमार को झेल रही है। उन्होंने कहा कि “नीतीश कुमार की तस्वीर हटा दी गई है और सिर्फ नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगाई जा रही हैं।”

चिराग पासवान पर भी किया कटाक्ष

तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर भी तंज कसा और कहा, “वे मीठा बोलते हैं और पीछे से छुरी मारते हैं। अगर रामविलास पासवान ने गोधरा कांड के बाद इस्तीफा दिया था, तो या तो उस समय वे गलत थे या आज चिराग गलत हैं।”

राज्यपाल के बयान पर प्रतिक्रिया

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा विधेयक के समर्थन पर तेजस्वी ने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है, लेकिन राजद की राय इससे बिल्कुल अलग है।

प्रेस वार्ता में प्रो. मनोज कुमार झा, मो. शाहनवाज आलम, डॉ. मो. शमीम अहमद, अख्तरूल इस्लाम शाहीन, कारी मो. सोहैब, डॉ. अनवर आलम, शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi