AIMPLB का ऐलान: वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन, कहा- ‘यह इस्लामी मूल्यों पर हमला’

नई दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक के संसद से पारित होने के बाद देशभर में विरोध का माहौल तेज हो गया है। कांग्रेस, एआईएमआईएम और आम आदमी पार्टी ने जहां इस बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने इसे इस्लामी मूल्यों, धार्मिक स्वतंत्रता और संविधान के मूल ढांचे पर सीधा हमला करार दिया है।
AIMPLB ने शनिवार (5 अप्रैल 2025) को बयान जारी करते हुए कहा कि इस विधेयक ने तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों का असली चेहरा उजागर कर दिया है। बोर्ड ने बीजेपी और उसके सहयोगी दलों पर सांप्रदायिक एजेंडे को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
दिल्ली से होगी विरोध की शुरुआत, हर राज्य की राजधानी में प्रदर्शन
AIMPLB ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से विरोध अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की है। बकरीद तक यह अभियान देशभर में चलेगा। दूसरे चरण की घोषणा इसके बाद की जाएगी। बोर्ड ने कहा कि सभी राज्य की राजधानियों में विरोध प्रदर्शन होंगे और जिला स्तर पर राष्ट्रपति व गृह मंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
गिरफ्तारी देंगे मुस्लिम नेता
प्रदर्शनों के दौरान AIMPLB के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के नेता प्रतीकात्मक गिरफ्तारी देंगे। इसके साथ ही कोलकाता, मुंबई, लखनऊ, हैदराबाद, चेन्नई, पटना, रांची जैसे शहरों में बड़े पैमाने पर आंदोलन चलाया जाएगा।
युवाओं से संयम बरतने की अपील
AIMPLB ने विशेष रूप से मुस्लिम युवाओं से धैर्य रखने और शांति बनाए रखने की अपील की है। बोर्ड ने चेतावनी दी है कि कोई भी भावनात्मक या हिंसात्मक कदम सांप्रदायिक ताकतों को मजबूत कर सकता है।
कुरान का हवाला देते हुए अल्लाह पर भरोसे की बात
बोर्ड ने कुरान का हवाला देते हुए कहा कि “अल्लाह नेक काम करने वालों के साथ होता है। हमें अपने संघर्ष में अल्लाह पर भरोसा रखना चाहिए।