Buldhana

एडवोकेट सुजीत मोरे का लोणार शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा सत्कार

लोणार प्रतिनिधि : फिरदौस खान पठान

लोणार शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से एडवोकेट सुजीत मोरे को बार एसोसिएशन, लोणार तालुका अध्यक्ष के रूप में चयनित होने पर सम्मानित किया गया। यह सत्कार समारोह संगवई ड्रेसेस, लोणार में आयोजित किया गया, जहां उन्हें शाल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता साहेबराव पाटोळे, लोणार शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शेख समद शेख अहमद, ओबीसी सेल के जिला अध्यक्ष प्रा. गजानन खरात, पूर्व उपाध्यक्ष बादशाह खान, पूर्व नगरसेवक शंकर हेंद्रे और लोणार शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष विकास मोरे उपस्थित रहे।

सभी मान्यवरों ने एडवोकेट सुजीत मोरे को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi