Breaking NewsCrime NewsMadhya Pradesh

जबलपुर हत्याकांड: नाबालिग बेटी ने प्रेमी से मिलकर पिता और भाई को दी दर्दनाक मौत, टुकड़े कर रखे फ्रिज में

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को उसके पिता और नौ वर्षीय भाई की हत्या के आरोप में हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। इस वारदात में उसका प्रेमी मुकुल सिंह भी शामिल था, जो फिलहाल फरार है।

हत्या के बाद शवों के टुकड़े कर फ्रीज में रखे

मामला जबलपुर के सिविल लाइंस स्थित रेलवे मिलेनियम कॉलोनी का है, जहां 52 वर्षीय राजकुमार विश्वकर्मा (हेड क्लर्क, रेल मंडल) और उनके नौ साल के बेटे तनिष्क की नृशंस हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शवों के टुकड़े कर फ्रीज में रखे गए और आरोपी फरार हो गए।

जेल भेजे जाने का बदला बना हत्या की वजह

पुलिस जांच में सामने आया कि मुकुल को दो साल पहले पॉक्सो एक्ट के तहत राजकुमार ने जेल भिजवाया था। बाद में मुकुल ने जेल से छूटने के बाद बेटी से शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे पिता ने ठुकरा दिया। इसके बाद मुकुल ने बदला लेने की साजिश रची और हत्या को अंजाम दिया।

ऑनलाइन खरीदे थे हथियार

गिरफ्तार किशोरी ने पुलिस को बताया कि हत्या के लिए मुकुल ने ऑनलाइन कुल्हाड़ी और अन्य हथियार मंगवाए थे। हत्या के बाद वे कई राज्यों में घूमते रहे और अंततः हरिद्वार में पुलिस ने किशोरी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बताया कि हतियार मोतीचूर के जंगल में फेंक दिए गए थे।

हरिद्वार में पकड़ी गई, प्रेमी फरार

मंगलवार की रात हरिद्वार में महिला जिला अस्पताल के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते देख पुलिस ने लड़की को हिरासत में लिया। जब पुलिस ने रोका तो साथ में मौजूद युवक मुकुल भाग निकला। पूछताछ के बाद जबलपुर पुलिस को सूचना देकर किशोरी को सौंप दिया गया।

देशभर में तलाश, कई राज्यों में छिपते रहे आरोपी

मध्य प्रदेश पुलिस ने आरोपियों की तलाश में मुंबई, पुणे, कर्नाटक, गोवा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब और बिहार में छापेमारी की। अप्रैल में मुकुल की लोकेशन चंडीगढ़ में मिली, फिर हरियाणा और अयोध्या होते हुए नेपाल बॉर्डर के पास भी ट्रेस किया गया।

हरिद्वार में छह बार आ चुके थे आरोपी

गिरफ्तार किशोरी ने बताया कि वे देहरादून में रुके हुए थे और अब तक छह बार हरिद्वार आ चुके थे। मंगलवार को जब वे छठी बार हरिद्वार पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

हत्या के पीछे बदले की कहानी

पुलिस के अनुसार, मुकुल को जेल भेजे जाने का बदला लेने के लिए ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस मुकुल की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी संभव है।

यह खौफनाक हत्याकांड पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला चुका है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi