औरंगाबाद: कांग्रेस कमेटी द्वारा पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार का सत्कार, अन्य मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

औरंगाबाद: अभिनेता राहुल सोलापुरकर पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर औरंगाबाद पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार को कांग्रेस की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि राहुल सोलापुरकर औरंगाबाद आए तो उनका कड़ा विरोध किया जाएगा।

इसके साथ ही, चैतन्य तुपे नामक बच्चे के अपहरण मामले में पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उसे सुरक्षित बचाने और अपराधियों को गिरफ्तार करने पर पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार का सम्मान किया गया।
अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की मांग
इसके अलावा, शहर में गांजा, गुटखा, और पतंग के घातक मांजे की अवैध बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कांग्रेस द्वारा की गई। शहर के सिटी चौक से शहागंज तक रॉन्ग साइड वाहन चलाने वालों पर भी सख्ती से कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया।
बुलेट मोटरसाइकिलों के कर्कश साइलेंसर की समस्या पर भी ध्यान दिलाते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह स्कूली बच्चों और मरीजों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है, इसलिए इस पर भी रोक लगाई जाए।
महापुरुषों के बैनरों की विटंबना करने वालों पर भी हो कार्रवाई
टीवी सेंटर इलाके में महापुरुषों के बैनरों की विटंबना करने की घटना पर आक्रोश जताते हुए, कांग्रेस नेताओं ने दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की।
कांग्रेस नेताओं ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन
यह ज्ञापन औरंगाबाद शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्याध्यक्ष डॉ. अरुण शिरसाठ के नेतृत्व में सौंपा गया। इस दौरान महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष इब्राहिम पठान, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अनिस पटेल, उपाध्यक्ष अकिप रजवी, कांग्रेस परिवहन विभाग के अध्यक्ष असमत खान, असंघटित कामगार अध्यक्ष चंद्रप्रभा खंदारे, शहर उपाध्यक्ष रेखा राउत, सचिव शिरीष चव्हाण, सय्यद युनूस, रवि लोखंडे, डॉ. गौतम शिरसाट, अजमल सिद्दीकी, गंगाधर आरक सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।